झारखंड : सांसद के खिलाफ एफआइआर पर बाबूलाल का ट्वीट
गोपीकांदर अंचल के विभिन्न बालू घाटों से हर दिन अवैध बालू का उठाव हो रहा है. बांसलोई नदी, धुंधापहाड़ी नदी, चिरूडीह नदी, कोल्हा नदी से बालू माफिया लगातार ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.
देवघर जिले में गौ तस्करों को बांग्लादेश ले जा रहे सैकड़ों पशुधन के साथ तस्करों को पुलिस से पकड़वाने वाले सांसद निशिकांत दुबे पर एफआइआर. समझ में नहीं आता हेमंत सोरेन जी ये आपको क्या हो गया है? चार साल में विरोधियों को सताने और चुप कराने के लिये दो-ढाई सौ फर्जी केस-मुकदमा कराके भी मन नहीं भरा है क्या? समझ में नहीं आ रहा है कि जो लोग आपको ये सब गलत काम करने की सलाह दिये हैं और दे रहे हैं वो आपका भला करना चाहते हैं.
गोपीकांदर में नदी से बालू का हो रहा अवैध उठाव
गोपीकांदर अंचल के विभिन्न बालू घाटों से हर दिन अवैध बालू का उठाव हो रहा है. बांसलोई नदी, धुंधापहाड़ी नदी, चिरूडीह नदी, कोल्हा नदी से बालू माफिया लगातार ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. हालांकि, बालू तस्करी रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स टीम ने कई बार छापेमारी कर जब्ती की कार्रवाई भी की है. बावजूद कारोबारी दिन के उजाले से रात के घनघोर साये तक अवैध धंधे में लगे हैं. बालू को बंगला ईंट भट्ठों में खपाने के साथ ही दूसरे प्रखंड में भी खपाया जा रहा है. इस बाबत अंचलाधिकारी अनंत कुमार झा ने बताया कि टास्क फोर्स गठित करते हुए बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जायेगा.
Also Read: कनेक्टिविटी में देवघर, गोड्डा व दुमका में हुए ऐतिहासिक काम