शिक्षित व संगठित बनें, तभी समाज का विकास : डॉ सत्यम

संताल परगना दलित पिछड़ा संघर्ष मोर्चा की अगुआई में रविवार को जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गावों में शिक्षा, स्वास्थ्य और मौलिक अधिकार कि जानकारी के लिए सामाजिक जनजागरण का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता संजय असांगा कि अगुआई में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:23 PM
an image

संप दलित पिछड़ा संघर्ष मोर्चा ने जनजागरण अभियान चलाया प्रतिनिधि, बासुकिनाथ संताल परगना दलित पिछड़ा संघर्ष मोर्चा की अगुआई में रविवार को जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गावों में शिक्षा, स्वास्थ्य और मौलिक अधिकार कि जानकारी के लिए सामाजिक जनजागरण का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता संजय असांगा कि अगुआई में की गयी. वरिष्ठ समाजसेवी सह सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के सहायक प्रोफेसर डॉ सत्यम कुमार मेहरा व लालमोहन राय ने क्षेत्र के विभिन्न गावों अंबा, डुमरिया, जमाबहियार, बाराटांड, मिशन डुमरिया आदि गावों का दौरा संविधान लेकर किया. कहा शिक्षित बनकर व संगठित रहकर ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. लोगों को संविधान में प्रदत मौलिक अधिकार बताने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मेरे समाज के लोगों में जागरुकता कि कमी है. इसका मुख्य कारण अशिक्षा है. इसके कारण कही न कही समाज बेरोजगार व असंगठित है. असंगठित होने के कारण हमलोगों का हक और अधिकार नहीं मिल पा रहा है. हमलोग अपने मौलिक अधिकार से वंचित हैं. नेता बिखराव का फायदा उठाते हैं. इसलिए हमें जरूरत है संगठित होने और बाल-बच्चों को शिक्षित करने की. कम खाओ लेकिन बच्चों को शिक्षित करो, तभी सर्वांगीण विकास होगा. मौक पर सागर मिर्धा, अनुबंध डॉ मिथुन दास, प्रधान जयनाथ दास, पूर्व वार्ड सदस्य मनोज कुमार, जय कुमार, मंगल दास, मिथिलेश कुमार, झारखंडी दास, कौशल्या देवी, फूलो कुमारी, रीना देवी, सोनी देवी, अभय कुमार आदि मौजूद थे. ——– फोटो- जरमुंडी के अंबा डुमरिया में लोगों को जागरूक करते दलित संघर्ष मोर्चा के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version