बास्कीडीह पंचायत का बादडंगाल गांव मूलभूत सुविधा से वंचित
मसलिया प्रखंड के बास्कीडीह पंचायत के बादडंगाल गांव, प्रखंड मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव के टोले की कुल आबादी लगभग 200 है.
प्रतिनिधि, दलाही मसलिया प्रखंड के बास्कीडीह पंचायत के बादडंगाल गांव, प्रखंड मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव के टोले की कुल आबादी लगभग 200 है। गांव में कई आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की कमी है. वर्षों बीत गये, लेकिन पक्की सड़क का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है. फतेहपुर के रास्ते डूमरपाड़ा-रागदापड़ा से बादडंगाल जाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर की कच्ची सड़क पर यात्रा करनी पड़ती है, जो बरसात के मौसम में कीचड़ से भरी रहती है. ऐसे में साइकिल को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है और लोगों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. बरसात में, विशेष रूप से बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए चार लोगों की मदद की आवश्यकता होती है, क्योंकि उन्हें खटिया में लिटाकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. गांव के लोग एक ही चापाकल के भरोसे अपनी प्यास बुझाते हैं. ग्राम प्रधान, निमाई मंडल ने बताया कि बरसात के दौरान बहुत सी मुश्किलें होती हैं, खासकर छोटे बच्चों को, जो आंगनबाड़ी जाते हैं. बादडंगाल का आंगनबाड़ी केंद्र डूमरपाड़ा-रागदापड़ा है, जो लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है