आज से नदियों से बालू उठाव को लेकर लग जायेगी रोक, 15 अक्टूबर तक रोक रहेगी जारी

सोमवार 10 जून से एनजीटी की रोक लगाये जाने से नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लग जायेगा. यह प्रतिबंध 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:20 PM

रानीश्वर. सोमवार 10 जून से एनजीटी की रोक लगाये जाने से नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लग जायेगा. यह प्रतिबंध 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस अवधि में नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जून महीने से ही बरसात का मौसम शुरू होता है. जो अक्टूबर महीने तक जारी रहता है. बरसात के समय नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से नदियों से बालू उठाव बंद रखने के लिए प्रतिवर्ष एनजीटी के पारित आदेश पर जिले में रोक लगा दी जाती है. रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में प्रमुख दो ही नदी है जिससे बालू उठाव किया जाता है. इनमें से मयुराक्षी व सिद्धेश्वरी नदी है. वर्ष 2016 के बाद से यहां की नदियों के बालू घाटों की बंदोवस्ती नहीं हो सकी है. लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है. 2016 के बाद बालू घाटों की बंदोवस्ती के लिए कई बार टेंडर आमंत्रित किया गया था. पर विभिन्न कारणों से बालू घाटों का बंदोवस्ती रद्द हो गयी थी. हाल ही में मयुराक्षी नदी के नौरंगी बालूघाट की पर्यावरण स्वीकृति मिली है. पर सीटीओ प्रमाण पत्र नहीं मिलने से 10 जून के पहले बालू घाट से बालू उठाव शुरू नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version