असामाजिक तत्व कर रहे कंटीले तार की चोरी
राजनगर से आनेवाले कबाड़ी खरीदनेवालों को बेच देते हैं चोरी के तार
प्रतिनिधि, रानीश्वर मयूराक्षी नदी किनारे विभिन्न जगहों पर वन विभाग से पौधारोपण किया गया है. संरक्षण के लिए कंक्रीट का पीलर गाड़ कर कंटीले तार से घेरा गया था. कुछ दिनों तक तार ठीक-ठाक रहा, इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कांटा तार काट कर कबाड़ियों को बेच दिया है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के राजनगर क्षेत्र से प्रतिदिन बाइक से दर्जनों लोग प्रखंड क्षेत्र में लोहे व प्लास्टिक आदि के टूटे सामान खरीद कर राजनगर में बेचते हैं. चोरी के तार खरीद कर ले जातै हैं. वन विभाग से मसानजोर डैम के नीचे रानीबहाल से पश्चिम बंगाल सीमा के दिगुली रागडीह तक नदी के दोनों किनारे पौधा लगाया गया है. पौधों के संरक्षण में कांटा तार से घेरा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है