12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यंगेस्ट इलेवन को पराजित कर बरमसिया बना चैंपियन

निर्धारित 12 ओवर में यंगेस्ट टीम ने बल्लेबाज राजेंद्र के 41 रनों की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये. लक्ष्य हासिल करने उतरी बरमसिया की टीम ने बाबुल के तेजतर्रार 39 रनों की पारी की बदौलत 7.4 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया.

राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न

प्रतिनिधि,काठीकुंड

राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बरमसिया की टीम ने यंगेस्ट इलेवन को पराजित कर टूर्नामेंट के विजेता बन गयी. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद यंगेस्ट इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 12 ओवर में यंगेस्ट टीम ने बल्लेबाज राजेंद्र के 41 रनों की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाये. लक्ष्य हासिल करने उतरी बरमसिया की टीम ने बाबुल के तेजतर्रार 39 रनों की पारी की बदौलत 7.4 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. इससे पहले दिन में सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले गये थे. पहले सेमीफाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे पांडवाज इलेवन के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था. 9.3 बॉल में सभी विकेट खोकर पांडवाज की टीम महज 55 रन पर ही सिमट गयी थी. छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंगेस्ट की टीम ने मुकाबले को 5.3 ओवर में ही जीत कर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपी कॉलेज की टीम ने 11.4 ओवर में 84 रन बनाये थे. जवाबी पारी खेलने उतरी बरमसिया टीम के बल्लेबाजों ने बाबुल के 43 रनों की बदौलत लक्ष्य को आठवें ओवर में ही हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था. प्रतियोगिता की विजेता टीम बरमसिया को आकर्षक ट्रॉफी के साथ ही 30 हजार रुपये की नकद पारितोषिक सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मंडल द्वारा प्रदान की गयी. उपविजेता टीम यंगेस्ट इलेवन को सामाजिक कार्यकर्ता ललन नाग ने ट्रॉफी के साथ ही 20 हजार रुपये का नकद पारितोषिक से सम्मानित किया.

यंगेस्ट इलेवन के अंकुश बने मैन ऑफ द सीरीज, चांदी का बल्ला मिला

टूर्नामेंट के दौरान हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले यंगेस्ट इलेवन टीम के अंकुश को 64 रनों के साथ आठ विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चांदी का प्रतीकात्मक बल्ला सामाजिक कार्यकर्ता गगन वर्मा दिया गया. नौ विकेट लेकर प्रतियोगिता के सफल गेंदबाज बने बरमसिया टीम के शुभेंदु को सामाजिक कार्यकर्ता दयाशंकर द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में सर्वाधिक 164 रन बनाने वाले बरमसिया टीम के बल्लेबाज बाबुल को सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बाबुल को सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्वारा सम्मानित किया गया. सेमीफाइनल मुकाबलें के मैन ऑफ द मैच शुभेंदु व अंकुश को सामाजिक कार्यकर्ता संदीप व शंकर द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन समिति के दीपक कुमार मंडल, अंशुदेश पांडे, जयंत मोदी, सोहन मंडल, सौतम मंडल, मोहन पाल, नरेश मोदी, हराधन मंडल, मोहन पांडा, गाजा राउत, निशिकांत मंडल, सुमित सोनू ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें