बासुकिनाथ. बासुकिनाथ चूड़ी गली में अग्निकांड के पीड़ित दुकानदार अंचलाधिकारी संजय कुमार एवं नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन से मिले. पीड़ित दुकानदारों ने दुकान बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. दुकान जलने के बाद आर्थिक रूप से हुए नुकसान व परेशानी से अवगत कराया. कहा कि घटना के पांच दिन होने को हैं लेकिन किसी से भी कोई मदद नहीं मिली है. नपं प्रशासक श्री हुसैन ने कहा कि बांस-बल्ला व प्लास्टिक के बने झोपड़ीनुमा दुकान नहीं रहेंगे. माइकिंग कर कहा गया कि बासुकिनाथ में सभी स्थायी-अस्थायी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान से बांस-बल्ला, प्लास्टिक आदि से निर्मित दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाना सुनिश्चित करेंगे. उक्त स्थान पर सीमेंट, लोहा आदि से ही निर्मित संरचना रखी जायेगी. नगर पंचायत द्वारा दुकान बनाकर सभी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराया जायेगा. नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि करीब 80 लाख रुपये की लागत से चूड़ी गली में पीड़ित दुकानदारों को दुकान बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर चुनाव बाद निविदा निकाली जायेगी. तत्काल सभी दुकानदारों को अस्थायी दुकान बनाकर दुकान संचालित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं दुकानदारों ने कहा कि सामने दीपावली का बड़ा त्योहार है, इसपर नपं प्रशासक ने अस्थायी दुकान बनवाने की अनुमति दी है लेकिन उसमें प्लास्टिक व बांस का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है. इसकी जगह लोहा व सीमेंट का प्रयोग करने की बात कही है. मौके पर सीआई अभिषेक कुमार, अवनि कुमार वाजपेयी, मिथिलेश कुंवर, दुकानदार कुंदन लाहा, चंदन राव, गौतम भगत, सेतु भगत, दिनेश झा, भुकरू दास, बलराम दास, पुटू पाल, बबलू भगत, आनंद भगत, लालू भगत, महेंद्र भगत, बली प्रसाद यादव, हरिप्रसाद शील, महेंद्र मंडल, चंदन राव, दीपक कुमार चौरसिया, प्रदीप राव, शंकर चौरसिया, संध्या देवी, राजेश कुमार साह, विपिन दे, प्रभात दे, मणिभूषण सेन, प्रकाश राय, मुन्ना भगत, अशोक पाल, विश्वनाथ वर्मा, रविकांत भगत, रंजीत भगत, लालू गोस्वामी, संजय भगत, लक्ष्मी कुमारी, संजय वर्मा, रितिक वर्मा, बासुकिनाथ के पीड़ित दुकानदार व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है