जराटीकर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल, जरमुंडी सीएचसी से किया रेफर

बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका फूलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:29 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत पहरीडीह पंचायत के जराटिकर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. विवाद सुलझाने गये वार्ड सदस्य के पति सहित कुल आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति में घायल चार लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका फूलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया है. बतादें कि जमीन विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के झकसी देवी, विमली देवी और पानवती देवी तथा द्वितीय पक्ष स्वप्न दास, अरुणा देवी, बिट्टू दास के बीच विवाद चल रहा था. विवाद सुलझाने पहुंचे घटना में घायल वार्ड सदस्य के पति विजय महतो ने बताया कि शुक्रवार को द्वितीय पक्ष द्वारा जमीन विवाद को लेकर दो वाहनों में लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग बाहर से मंगवाए गये थे. शुक्रवार को विवाद बढ़ने पर मामले की जानकारी मिली तो पहरीडीह पंचायत के वार्ड सदस्य देवंती देवी के पति विजय महतो बीच बचाव करने पहुंचे. जिसमें स्वप्न दास, अरुणा देवी, बिट्टू दास ने विजय महतो के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान विजय की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भतीजा सौरव, भाभी अनिता देवी के साथ भी मारपीट की गयी, जिसमें विजय महतो, सौरव कुमार, अनिता देवी और विमली देवी के साथ हरवे-हथियार से लैस लोगों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया. जमीन विवाद के मामले को लेकर घायल दोनों पक्ष के लोग जरमुंडी थाना पहुंचे. जहां पुलिस की देखरेख में घायलों की चिकित्सा की जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी अनिता देवी सहित चार घायलों को दुमका रेफर कर दिया गया है. जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version