बासुकिनाथ मंदिर में महिला श्रद्धालु की मौत

मृतका अपने मायके देवघर के पालोजोरी फाड़ासिमर गांव से परिजनों के साथ बासुकिनाथ आयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 11:27 PM

मृतका अपने मायके देवघर के पालोजोरी फाड़ासिमर गांव से परिजनों के साथ बासुकिनाथ आयी थी बंगाल के बीरभूम जिलान्तर्गत सुरुसलपल्ली गांव की रहने वाली है महिला श्रद्धालु बासुकिनाथ. जरमुंडी थानांतर्गत बाबा फौजदारीनाथ दरबार में बुधवार को पूजा करने के दरम्यान एक 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. महिला श्रद्धालु पिंकी देवी, पति गोविंद महतो देवघर जिला के पालाजोरी फाड़ासिमर गांव का रहनेवाली थी. परिजनों के साथ मंदिर में पूजा करने पहुंची थी. पूजा के दौरान वह मंदिर गर्भगृह में बेहोश हो गयी. मंदिर कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉ गुफरान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति गोविंद महतो ने जरमुंडी थाना प्रभारी सत्यम कुमार व मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा को बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिलांतर्गत सुरुसलपल्ली गांव के रहनेवाले हैं. वह होली में अपने ससुराल पालोजोरी देवघर आये थे. बुधवार को वह पत्नी, साली व साला सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ पूजा करने आये थे. उसकी पत्नी पिंकी देवी पहले से बीमार थी तथा उसका देवघर में एक चिकित्सक से इलाज चल रहा था. गोविंद ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका पिंकी देवी से विवाह हुआ था. घटना की जानकारी होने पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार, कुंदन पत्रलेख सीएचसी पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले, उन्हें ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. सीओ ने परिजनों को सरकार द्वारा प्रदत्त हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. घटना के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार ने बासुकिनाथ मंदिर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version