14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बाइक व पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत, जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वाडंगाल के समीप हुई घटना , मृतक युवक में एक जरमुंडी, दूसरा मसलिया का रहनेवाला

घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-हरिपुर मार्ग पर बुढ़वाडंगाल के पास घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. वहीं, मृतक युवकों की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनपहाड़ी गांव निवासी गोरांय हेंब्रम के 20 वर्षीय पुत्र सूरज हेंब्रम एवं मसलिया थाना क्षेत्र के रास्ताडंगाल गांव निवासी मुकुंद मरांडी के 30 वर्षीय पुत्र श्रीजल मरांडी के रूप में हुई. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मृतक युवकों के परिवार के सदस्य दोनों को लेकर जरमुंडी सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्वजनों में मातम की लहर दौड़ गयी. घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, एएसआइ तेज बहादुर तिवारी घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचकर घटना के संदर्भ में मृतक युवकों के घर वालों से जानकारी ली. दोनों शव को कब्जे में लेकर बुधवार को दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. पोस्टमार्टम उपरांत दोनों मृतक युवकों का शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हुई है, जिसमें पिकअप वैन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन सहित भागने में सफल रहा. इस दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें