17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेली गांव में 15 दिनों से बिजली गुल, विद्युत उपभोक्ताओं ने विरोध जताया

जरमुंडी प्रखंड के कटेली गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर के समक्ष विरोध जताते ग्रामीण

बासुकिनाथ. जरमुंडी की कुशमाहा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कटेली गांव में बीते दो सप्ताह से बिजली की सप्लाय बंद है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जले हुए ट्रांसफाॅर्मर के समक्ष विरोध जताया. उमस भरी गरमी के इस मौसम में बिजली नहीं रहने से विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. ग्रामीण दुर्योधन राय, भवानी शंकर कापरी, महेंद्र मंडल आदि लोगों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जल जाने के कारण पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की. पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छाया हुआ है. बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने गांव में विद्युत उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए विद्युत विभाग से उच्च क्षमता वाले ट्रांसफाॅर्मर को लगाने की मांग की. वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है, गांव में जल्द ही नया ट्रांसफाॅर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करायी जायेगी. मौके पर ग्रामीण जयराम सिंह, पिंकी देवी, सुदामा देवी, कमल किशोर साह, मिथिलेश यादव, जयनाथ पुजहर, रोहित यादव, श्याम सुंदर यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें