54 फीट का कांवर लेकर फौजदारी दरबार पहुंचे सैकड़ों भक्त

625 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से 54 फीट लंबे कांवर में जल लेकर बासुकिनाथ पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:41 PM

बासुकिनाथ. सुल्तानगंज स्थित उतरवाहिणी गंगा नदी से गंगाजल लेकर कांवरियों का बड़ा जत्था मंगलवार को फौजदारीनाथ दरबार पहुंचे. इस जत्थे में शामिल भक्त 54 फीट का आकर्षक कांवर लेकर मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की परिक्रमा किया. मंदिर पंडित मनोज झा, उज्ज्वल झा, पप्पू झा, धर्मेश सहित अन्य पंडितों ने भक्त मंडली को विधिवत पूजा अर्चना कराया. इस जत्थे में बिहार के मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, पूर्णिया, नवगछिया, तारापुर माधोडीह, गंगेली, भागलपुर, पूर्णिया से आये करीब 625 की संख्या में भक्तों ने पूजा अर्चना की. भागलपुर के रणधीर सिंह व रंजन बाबा के नेतृत्व में भक्त नाचते गाते कांवर लेकर पहले बाबाधाम फिर बासुकिनाथ तक कि 150 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर मंदिर पहुंचे. बोल बम का जयकारा लगाते हुए भक्त मंदिर पहुंचे. जत्थे की अगुवाई कर रहे रणधीर व रंजन ने बताया कि शुक्रवार को ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि के दिन भक्तों ने गंगाजी से जल भरकर कांवर उठाया था. यह कांवर यात्रा इस मार्ग से लगभग 22 वर्ष पहले से चलती आ रही है. बीच में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो साल यह यात्रा बंद रही. ऐसा मानना है कि इस कांवर यात्रा को सच्चे मन से करने से बाबा फौजदारीनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक कर भव्य शृंगार पूजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version