बिना टोकन के वीआइपी गेट से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पंडा-पुरोहितों में जताया रोष

सुकिनाथ के पंडा-पुरोहितों ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न जगहों पर तैनात कुछ पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी द्वारा मनमानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 7:21 PM

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान शनिवार को बासुकिनाथ मंदिर के वीआइपी गेट से कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से बिना टोकन के कुछ श्रद्धालुओं को मंदिर में अवैध तरीके से प्रवेश कराके पूजन कराया गया. मौके पर मौजूद पंडा-पुरोहितों ने इस मनमानी का विरोध जताया. बासुकिनाथ के पंडा-पुरोहितों ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न जगहों पर तैनात कुछ पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी द्वारा मनमानी करते हुए शनिवार को अपने पारिवारिक सदस्यों का बगैर शीघ्रदर्शनम का टिकट कटवाये हुए गलत तरीके से पूजन कराया गया. मंदिर के पंडा पुरोहितों ने पुलिसकर्मियों की मनमानी को लेकर दुमका एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version