बासुकिनाथ. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में माघ मास के शुक्ल पक्ष, नवमी को बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर सहित कुल छह जिला क्षेत्र से करीब ढ़ाई सौ से अधिक भक्तों का जत्था गंगाजल लेकर पहुंचे. यह सभी श्रद्धालु बिहार के अजगैबीनाथ से जल भरकर भजन कीर्तन करते एवं रामधुन की भक्ति में नाचते-गाते पैदल संकीर्तन करते रथ यात्रा के साथ पहुंचे. भक्त राधेश्याम सिंह, छोटेलाल राय ने बताया कि बिहार के कुल छह जिले के विभिन्न गांव के ग्रामीण पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष नियत तिथि पर सैकड़ों की संख्या में वे सभी अखंड संकीर्तन करते हुए बासुकिनाथ तक आते हैं. संघ के जगजीत व त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि दल के सभी सदस्यों ने माघ मास, शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि के दिन अजगैबीनाथ में जल भरा था. वहां से दर्जनों छोटी बड़ी गाड़ियों में राह में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लादकर व पैदल ही अखंड रामधुन पर नाचते गाते अखंड संकीर्तन करते हुए बाबाधाम की पूजा बुधवार को करने के बाद यहां गुरुवार को पहुंचे. दल में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां एवं झांकी भी प्रदर्शित की गयी थी. दल के बुजुर्ग जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यह यात्रा पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जा रही है. यह उनके दल के द्वारा 25वीं यात्रा है. इस दल में सैकड़ों महिला, पुरूष व बालक सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है