प्रतिनिधि, बासुकिनाथ माघ माह के शुक्ल पक्ष की गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि गुरूवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही. करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगा से जल उठाकर हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. शिवभक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा अर्चना कराया गया. सुबह साढ़े चार बजे से श्रद्धालुओं ने भगवान नागेश का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया. मंदिर गर्भगृह में पुरोहित पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट को खोल दिया. शाम पांच बजे भोलेनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरियों का जलार्पण और पूजा रोक दी गई. इस बीच भोलेनाथ नागेश की षोडशोपचार पूजन के बाद क्षणिक विश्राम हेतु बाबा मंदिर के कपाट बंद कर दिया गया. विश्राम पूजन के बाद मंदिर के कपाट पुनः खोला गया. कांवरियों ने फिर से मंदिर में जलार्पण करना शुरू किया, जो रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक जारी रही. भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा की. —— फोटो- बासुकिनाथ मंदिर में पूजा प्रार्थना करते भक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है