बासुकिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बाबा दूल्हा बनेंगे. इसे लेकर बाबा फौजदारीनाथ मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर का रंग-रोगन कर सुंदर लुक देने की तैयारी चल रही है.
फौजदारीनाथ की परंपरागत तरीके से होगी शादी, सज रहा मंदिर परिसर
प्रतिनिधि, बासुकिनाथबाबा फौजदारीनाथ दरबार में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बाबा दूल्हा बनेंगे. इसे लेकर बाबा फौजदारीनाथ मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर का रंग-रोगन कर सुंदर लुक देने की तैयारी चल रही है. एसडीओ कौशल कुमार ने आम नागरिकों से महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. पिछले वर्ष कि तरह इस बार भी बाबा फौजदारीनाथ का विवाह परंपरागत तरीके से भव्यतापूर्वक किया जायेगा. महाशिवरात्रि पर यहां आनेवाले श्रद्धालु बेहतर संदेश साथ लेकर जायें. सुबह जल्दी ही गर्भगृह में पूजा शुरू करायी जायेगी. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु भोलेनाथ का गर्भगृह में दर्शन पूजन करेंगे. परंपरागत तरीके से भोलेनाथ की शादी होगी. मंदिर न्यास पर्षद सदस्य सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि मंदिर में व्यवस्था अच्छी होगी तो लोगों की भीड़ बढ़ेगी. लोग बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से यहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. मंदिर का राजस्व बढ़ेगा. मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया जायेगा. महाशिवरात्रि पर रंगीन लाइट से मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्रों को सजाया जायेगा. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि शिव विवाहोत्सव पर मंदिर में सदावरत वितरण किया जायेगा. शहनाई वादन होगा. निर्धारित स्थल में आतिशबाजी की जायेगी. मंदिर में शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी. वैसे श्रद्धालु जो कतारबद्ध नहीं होना चाहते वे मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का रसीद कटा कर सुलभ जलार्पण कर सकेंगे.
झांकी के साथ भव्य शिव बारात निकाली जायेगी
महाशिवरात्रि पर झांकी के साथ भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. विभिन्न देवी, देवता व भूत-प्रेत की झांकी बनेगी. विशाल मेला का आयोजन होता है, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. नंदी चौक पर ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया जायेगा. महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगा. सीसीटीवी से मंदिर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रहेगी. महाशिवरात्रि पर बासुकिनाथ क्षेत्र में साफ-सफाई के दुरुस्त व्यवस्था करायी जायेगी. मंदिर प्रभारी सह नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने बासुकिनाथ मंदिर समेत मेला क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर उन्होंने व्यापक साफ सफाई का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है