सोम प्रदोष को 30 हजार भक्तों ने की फौजदारीनाथ की पूजा

भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा की. करीब 30 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:09 PM
an image

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रदेष सोमवारी को फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. मंदिर पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना व शृंगार पूजा की. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा की. करीब 30 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. सुबह से ही जलार्पण का जो सिलसिला शुरू हुआ. वह शाम तक चलते रहा. शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि पंचाक्षरी का जो भक्त 108 बार जप करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version