बासुकिनाथ में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, निकास गेट से प्रवेश बंद

सुबह 4 बजे मंदिर खुलेगा. 5 बजे से आम श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे. विश्राम पूजा 4.30 बजे होगा. रात्रि शृंगार पूजा 10.30 बजे तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:43 PM

निर्णय. नये साल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसडीओ ने अधिकारियों व पुरोहितों के साथ की बैठकप्रतिनिधि, बासुकिनाथ

नया साल में बासुकिनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ सोमवार को मंदिर प्रशासनिक भवन सभागार में एसडीओ कौशल कुमार ने मंदिर के पंडा पुरोहितों के साथ बैठक की. नये साल में विधि व्यवस्था को लेकर लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में मुख्य रूप से मंदिर न्यास परिषद सदस्य सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, न्यास परिषद सदस्य कुंदन पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा उपस्थित थे. नया साल में भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जायेगा. एसडीओ ने कहा बासुकिनाथ में देश-विदेश से भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. ऐसे में भक्तों को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी पंडा पुरोहितों ने अपने-अपने विचारों से उन्हें अवगत कराया. श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सभी से सहयोग की अपील की. मंदिर के विकास को लेकर कई तरह के प्रस्ताव लिये गये हैं. एसडीओ ने कहा कि मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा कराने के साथ बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना मंदिर प्रबंधन का दायित्व है. इसमें स्थानीय पंडा पुरोहितों से सहयोग की अपील की. नये साल में आनेवाले श्रद्धालु कतारबद्ध होकर गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. संस्कार मंडप से भक्त मंदिर प्रांगण में प्रवेश करेंगे. एसडीओ ने कहा कि निकास गेट से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगा. आदेश की अवहेलना पर संबंधित व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जायेगी. घुसपैठ वाली जगहों पर बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया.

19 जगहों पर मजिस्ट्रेट की रहेगी प्रतिनियुक्ति

संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि मंदिर एवं उसके आसपास 19 जगहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी शिफ्ट वाइज मौजूद रहेंगे. शिवगंगा घाट, नागनाथ चौक, पेड़ा गली, संस्कार मंडप गेट, क्यू कॉम्प्लेक्स गेट, समर्पण गेट आदि जगहों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारी को बिजली वायर को दुरूस्त करने व एक बार बारीकी से जांच कर लेने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके.

सड़क की जमीन से हटायी जायेगी दुकानें

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बासुकिनाथ में नाली व बीच सड़क पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. एसडीओ ने कहा मंदिर जानेवाले सभी मार्ग को अतिक्रमणमुक्त रखें, उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारी को रोड पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. कहा : मंदिर जानेवाले मार्ग पर से अविलंब अतिक्रमण को हटावें. ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत न हो. बार-बार मना करने के बाद भी बीच रोड पर दुकानें लग जाती है. वैसे दुकानों को चिह्नित कर सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

चूना व फिटकरी से शिवगंगा की होगी सफाई

पंडा पुरोहितों की मांग पर कि शिवगंगा का पानी गंदा हो गया है. हरा शैवाल से पानी से भक्तों को परेशानी हो रही. डूबकी लगाना मुश्किल हो रहा है. एसडीओ ने शिवगंगा के हरे पानी की सफाई कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी को पाइपलाइन से शिवगंगा में पानी डालने का निर्देश दिया. शिवगंगा के पानी में एलम फिटकरी व चूना डालने की बात कही. वहीं एसडीओ ने नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी व सहायक अभियंता शैलेश सिंह को मंदिर के आसपास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

टोकन से शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी

मंदिर में भीड़ को देखते हुए शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. शीघ्रदर्शनम के दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुराना दर 300 रुपये का टोकन प्राप्त कर श्रद्धालु गर्भगृह में सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकेंगे. वैसे श्रद्धालु जो कतारबद्ध नहीं होना चाहते वैसे श्रद्धालु मंदिर कार्यालय से टोकन प्राप्त कर वीआइपी गेट से गर्भगृह में दर्शन पूजन कर सकेंगे. वहीं एसडीओ ने मंदिर प्रांगण में पूजन सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को मंदिर प्रांगण में किनारे दुकान लगाने का निर्देश दिया है. ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में मंदिर प्रांगण में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के सुविधार्थ मंदिर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है.

———

नंदी चौक के पास ही रोक दिये जायेंगे वाहन, पार्किंग की रहेगी सुविधा

नंदी चौक के पास ही सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. दूसरे रास्ते से काली मंदिर के समीप आनेवाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. मंदिर के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. एसडीओ ने कहा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेगा. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम रहेगा. मंदिर के आसपास वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. मंदिर खुलने का समय सारणी तय की गयी. एसडीओ ने बताया कि सुबह 4 बजे मंदिर खुलेगा. 5 बजे से आम श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे. विश्राम पूजा 4.30 बजे होगा. रात्रि शृंगार पूजा 10.30 बजे तक होगी. मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, सीओ संजय कुमार, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, विद्युत विभाग के जेइ नीतेश कुमार, पीएचइडी के सहायक अभियंता, एई शैलेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, कुंदन झा, सहायक प्रबंधक सुभाष राव, उज्जवल झा, सोमनाथ यादव, सुबोध पंडा, सारंग झा, भाष्कर पंडा, गौतम पंडा, कपिलदेव पंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version