जामा के हड़रखा स्थित वीयर में बासुकिनाथ का युवक डूबा

जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयुराक्षी नदी पर हड़रखा गांव के पास बने वीयर में 22 वर्षीय युवक डूब गया है. घटना के तीन घंटे बाद भी उसे खोजा नहीं जा सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:17 PM
an image

नहीं मिल पाया शव, आज पहुंचेगी एनडीआरएफ की टीम प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयुराक्षी नदी पर हड़रखा गांव के पास बने वीयर में 22 वर्षीय युवक डूब गया है. घटना के तीन घंटे बाद भी उसे खोजा नहीं जा सका है. ग्रामीणों की सूचना पर जामा थाना प्रभारी अजित कुमार घटनास्थल पर पंहुचे. घटना रविवार 3-4 बजे दिन की है. मिली जानकारी के अनुसार बासुकिनाथ के रहनेवाले चार युवक टोटो से घूमने वीयर पर आये थे. यहां वे स्नान करने उतरे. डुबकी लगाने के दौर में तीन तो ऊपर आ गये, एक युवक वीयर की गहराई में फंस गया. नहीं उठ पाया. थाना प्रभारी की देखरेख में देर शाम तक खोजबीन की गयी, पर वह नहीं मिल पाया. पानी में से उसके खोजबीन करने में दौलतपुर गांव के काफी संख्या में लोग लगे थे. मौके पर अंचलाधिकारी अशोक बड़ाइक और थाना प्रभारी अजीत कुमार ने एनडीआरएफ टीम बुलाने की बात कही है. एनडीआरएफ की टीम सुबह पहुंचेगी, तभी डूबे युवक 22 वर्षीय सुमन कुमार की खोज हो पायेगी. सुमन के पिता ढिबु मांझी मूलतः जरमुंडी अंचल के दौलतपुर गांव के रहनेवाले हैं. 20 वर्षों से बासुकिनाथ बस स्टैंड के पास घर बनाकर रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version