बीडीओ ने पोषण जागरुकता रैली को किया रवाना

प्रखंड कार्यालय परिसर से बुधवार को पोषण माह को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 8:55 PM
an image

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर से बुधवार को पोषण माह को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी. बीडीओ मुरली यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली प्रखंड कार्यालय से निकल कर नारायणपुर, दलदला का भ्रमण किया. बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 एक सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जायेगा. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास, उमा कुमारी, गीता भंडारी, रेणु देवी, दुलेश्वरी देवी, पंचमी देवी, चंपा देवी, काजल देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version