250 की आबादी वाले गांव में मनरेगा से बनायें मिट्टी मोरम सड़क : बीडीओ

प्रभारी बीडीओ आइएएस अभिनव प्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:22 PM

प्रतिनिधि, जामा प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रभारी बीडीओ आइएएस अभिनव प्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें मनरेगा टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी पंचायत भवन में दीवार लेखन कराने, जिस गांव की आबादी 250 से अधिक है, उसे पीएम ग्राम सड़क योजना से जोड़ा नहीं गया है. वैसे गांव का सर्वे कर मनरेगा योजना से मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य कराने, खोले गये ज्ञान केंद्र की जांच करने और विद्यार्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संचालित कल्याण गुरुकुल में सभी पंचायत से बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा आवास योजना, मनरेगा योजना में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना में प्रगति लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के बारे में विस्तृत चर्चा की. मनरेगा योजना में खुदाई पूर्ण कर 15 फीट जोड़ाई करने वाले कूप योजना में 50 हजार राशि भुगतान करने के अलावा दीदी बाड़ी योजना, किचन गार्डन योजना, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र, पोटोहो खेल मैदान कार्य में प्रगति लाने और 15 वीं वित्त की राशि से योजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में पर्यवेक्षक को बच्चों के लिए पेन, कटर, रबर, किताब आदि किट का वितरण कराने का निर्देश दिया. आदर्श ग्राम योजना को धरातल पर लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने, मनरेगा योजना में स्थल पर शेड तैयार करने, पंचायत में पांच पांच मेडिकल किट देने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ अशोक गुप्ता, सहायक अभियंता गुंजन राज, बीपीओ गीता टुडू, सीताराम मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version