धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य सात दिनों में करें पूरा : बीडीओ
प्रखंड सभागार में धान अधिप्राप्ति को लेकर जनसेवक व राजस्व उपनिरीक्षकों की समीक्षा बैठक हुई.
प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में धान अधिप्राप्ति को लेकर जनसेवक व राजस्व उपनिरीक्षकों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ एजाज आलम ने की. इस दौरान बताया गया कि सरसाजोल लैंपस आसना को 15 हजार क्विंटल, लैंपस शिकारीपाड़ा को व मलूटी को 10-10 हजार क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है. सरसाजोल आसना में 4442 क्विंटल, लैंपस शिकारीपाड़ा में 3464 क्विंटल व लैंपस मलूटी में 1096 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर जनसेवकों व राजस्व उपनिरीक्षकों को कृषक मित्रों की मदद से किसानों का निबंधन कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ कपिलदेव ठाकुर, बीटीएम सुशीला टुडू, प्रभारी बीएओ रोहित वर्मा, एटीएम पीयूष रंजन प्रभाकर, जनसेवक व राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है