18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड काॅलेज के प्रशिक्षणार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिए गये दार्जिलिंग

प्रशिक्षणार्थियों को दार्जिलिंग के टाइगर हिल, घूम, मोना स्टार, बतासी लूक, राक गार्डन, चाय बागान, सेंट जेवियर्स कॉलेज, हैप्पी वैली, नेपाल सीमा, पशुपति बाजार, लोकनाथ मंदिर, जियोलॉजिकल पार्क, राइट दार्जिलिंग आदि जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा

रानीश्वर. तोकीपुर बीएड कालेज में मंगलवार को सत्र 2022-24 के लिए डीएलइडी व बीएड के सभी प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के लिए दार्जिलिंग रवाना किया गया. प्राचार्य डॉ कल्पना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. प्रशिक्षणार्थियों को दार्जिलिंग के टाइगर हिल, घूम, मोना स्टार, बतासी लूक, राक गार्डन, चाय बागान, सेंट जेवियर्स कॉलेज, हैप्पी वैली, नेपाल सीमा, पशुपति बाजार, लोकनाथ मंदिर, जियोलॉजिकल पार्क, राइट दार्जिलिंग आदि जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा. भ्रमण छह दिवसीय है. तोकीपुर बीएड काॅलेज की ओर से प्रतिवर्ष प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा जाता है. शैक्षिक भ्रमण एनसीटीई के पाठ्यक्रम में शामिल है. प्रशिक्षणार्थियों की एकजुटता, एकाग्रता, अनुशासन, एकरुपता, सहनशीलता, समूह में कार्य करने की क्षमता तथा सहयोग की भावना उत्पन्न करने के लिए शैक्षिक भ्रमण अत्यावश्यक माना जाता है. इस अवसर पर काॅलेज के सचिव नरेन कुमार मोदी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी तथा आपस में सामंजस्य स्थापित करने की सलाह दी. प्राचार्य डॉ कल्पना कुमारी ने भी शुभकामनाएं दी. उपप्राचार्य डॉ पी के ठाकुर ने सभी को भ्रमण के दौरान अनुसंधान व शिष्टाचारिता को बनाये रखने की सलाह दी. मौके पर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी बख्शीश हुसैन खान, प्रबंधक महेष मंडल ने भी शुभकामनाएं देते हुए एनसीटीई के पाठ्यक्रम के अनुरूप शैक्षिक भ्रमण आवश्यक है के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें