मैथन व पंचेत से पानी छोड़े जाने का विरोध, बंगाल सरकार ने झारखंड से आनेवाले ट्रकों के प्रवेश पर लगायी रोक

महेशखाला बाॅर्डर पर लगी ट्रकों की लंबी कतार, हजारों वाहन हैं खड़े

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:22 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर (दुमका) झारखंड में डीवीसी के अधीन मैथन व पंचेत डैम का गेट खोलकर लगातार पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं और वहां बाढ़ से हालात पैदा हो गये हैं. इसको लेकर पश्चिम बंगाल सरकार व झारखंड सरकार में ठन गयी है. पानी छोड़े जाने के विरोध में बंगाल सरकार के आदेश से झारखंड से ट्रकों को बंगाल प्रवेश करने से रोक लगा दी गयी है. जिससे दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के महेशखाला बाॅर्डर के अलावा झारखंड सीमा के विभिन्न बार्डर पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी है. गुरुवार की शाम से ही बंगाल पुलिस ट्रकों को झारखंड से बंगाल प्रवेश करने से रोक लगा दी है. ट्रकों को बाॅर्डर पर रोके जाने से ट्रक चालकों की परेशानी बढ़ गयी है. ट्रकों की लंबी कतार महेशखाला बार्डर से कुलुबांदी तक पहुंच चुकी है. लगातार ट्रकों की लंबी कतार बढ़ रही है. वहीं दुमका की ओर से बंगाल जाने वाले ट्रक चालकों को इसकी सूचना मिलने पर सड़क किनारे जहां तहां लाइन होटल के पास ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है. इस संबंध में रानीश्वर के थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह से बताया कि किस कारणों से बार्डर पर ट्रकों को रोका गया है इसका पता नहीं है. गुरुवार की शाम 6: 00 बजे से ही बार्डर पर ट्रकों को बंगाल प्रवेश करने से रोका गया है. इधर झारखंड सीमा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ट्रक चालकों ने किया बयां किया दर्द ट्रक चालक रवींद्र राय ने बताया कि वह नेपाल से फल लोड कर कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं. गुरुवार की शाम से ही बाॅर्डर पर ट्रक लेकर खड़ा है. बाॅर्डर पर अगर तीन चार दिनों तक ट्रकों को रोका जायेगा तो सारे फल भी सड़ जायेंगे. ट्रक चालक सुरेंद्र ने बताया कि तीन चार दिनों तक यदि सड़क किनारे ट्रकों के साथ खड़ा रहना पड़ेगा तो खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उधर बंगाल पुलिस पश्चिम बंगाल की ओर से ट्रकों को झारखंड में प्रवेश करा रही है. ट्रकों को झारखंड सीमा पर रोके जाने से स्थानीय दुकानदारों का भी परेशानी बढ़ गयी है. महेशखाला बाॅर्डर पर दुकानदार सुमन घोष ने बताया कि उनकी दुकान के सामने यदि तीन चार दिनों तक ट्रकें खड़ा रहेगी तो ग्राहकों का आना-जाना भी कम हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version