Loading election data...

Vande Bharat Express: सांसद डॉ निशिकांत दुबे बोले, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

Vande Bharat Express: गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा बताया. वंदे भारत ट्रेन का दुमका समेत अन्य जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया.

By Guru Swarup Mishra | September 15, 2024 6:53 PM
an image

Vande Bharat Express: दुमका, आनंद जायसवाल-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन छह वंदे भारत ट्रेनों की रविवार को सौगात दी, उनमें एक भागलपुर-हावड़ा वाया दुमका वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. दुमका पहुंचने पर इस ट्रेन के पायलट और सह पायलट का लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. लोगों ने सेल्फी ली. खुद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस ट्रेन पर सवार होकर हंसडीहा से नोनीहाट और फिर नोनीहाट से दुमका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीनों जगह लोगों को संबोधित किया. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है. जो काम हुआ, उसे प्रधानमंत्री ने किया है.

पीएम मोदी के कार्यकाल में ही हुआ है बदलाव

डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में ही यहां मेडिकल कालेज बना. विकास एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सबों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को बधाई. जनता को हमें भी बधाई क्योंकि हमने ही तय किया कि भागलपुर से दुमका होते हुए हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलायी जाए. यह ट्रेन इस क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी. इलाके के विकास के लिए वंदे भारत बड़ा तोहफा है. अब हावड़ा से जिन्हें मलूटी, मसानजोर, बासुकिनाथ आना होगा, वे इस ट्रेन से आ जा सकेंगे. अभी तक जो पैसा बंगाल को जाता था, वह पैसा यहां के लोगों के पास आएगा. इलाके के विकास में वंदे भारत का बहुत अहम योगदान दिखेगा. लोग अब पूजा-अर्चना करने के बाद इस इलाके में रुकेंगे. यहा घूमेंगे, खरीदारी करेंगे. इससे बाजार चमकेगा. ऑटो से लेकर होटल वालों की आमदनी बढ़ेगी.

संताल परगना को होगा अपेक्षित विकास

डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि वंदे भारत से अभी चार घंटे में जो हावड़ा पहुंचेंगे, वह आनेवाले दिनों में ढाई घंटे का सफर होगा और भागलपुर से छह घंटे में हावड़ा पहुंच रहे हैं, वह चार घंटे में ही लोग पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इलाके की रेल लाइन डबल होनेवाली है. दुमका से जामताड़ा-पाकुड़ भी रेल सेवा से जुड़ेगी. किसी सरकार ने पहली बार ऐसा सोचा है. यह जनता देख रही है कि मोदी जी के नेतृत्व में कितना काम हो रहा है. उन्होंने झामुमो-भाजपा नेताओं के लिए नारेबाजी करने पर कहा कि हमलोगों को मिलकर संताल परगना के लिए सोचना होगा. बिहार के कुशासन ने झारखंड का निर्माण कर दिया था. यदि हमलोगों ने मिलकर काम नहीं किया, तो टाटा का विकास हो रहा, रांची का विकास हो रहा और संताल परगना की उपेक्षा हो रही. ऐसा आगे कहना पड़ेगा. इसके लिए दोनों दल मिलकर काम करेंगे, तो संताल परगना का अपेक्षित विकास होगा और यही वंदे भारत का सही अभिनंदन होगा.

नलिन सोरेन ने पीएम मोदी का आभार जताया

इससे पूर्व दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने दुमका जैसे क्षेत्र के लिए वंदे भारत की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और इसे सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि किराया अधिक होने की वजह से ज्यादातर गरीब-गुरबा इससे सफर नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री-रेलमंत्री से भी आग्रह किया है कि दुमका से देश की राजधानी के लिए एक गाड़ी खुलनी चाहिए. बच्चे-बच्चियां शिक्षा के लिए और बीमारी पर इलाज के लिए दक्षिण के राज्यों में जाते हैं. दक्षिण के राज्यों के लिए भी यहां से ट्रेन का परिचालन हो. उन्होंने बताया कि सदन में उन्होंने आवाज उठायी है और इसे लेकर वे जोरशोर से जनहित के लिए आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने पलासथली से अंडाल तक ट्रेन सुविधा का परिचालन फिर से आरंभ कराने की मांग की.

सीता सोरेन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन ने दुमका रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उनके संबोधन के बाद खूब नारेबाजी हुई. भाजपा-झामुमो कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं-अपनी-अपनी पार्टी के नाम पर नारेबाजी की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के बाद अब यहां से हवाई सेवा की शुरूआत भी मोदी सरकार सुनिश्चित करने जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली की स्थिति ठीक नहीं हो, सड़क अच्छी नहीं हो, तो विकास नहीं कहा जा सकता. साढ़े चार साल में राज्य की सरकार और मंत्रियों ने अपनी झोली भरी. जेल की यात्रायें लोग करते रहे. सत्ता में रहकर जनता को याद नहीं रखा. नये-नये वादे ही करते रहे. बांग्लादेशी घुसपैठ से राज्य की, संताल परगना की स्थिति खराब हो रही. राज्य को खोखला कर दिया गया. खनिज संसाधनों की केवल लूट हो रही. इस राज्य सरकार से जनता को केवल धोखा ही धोखा मिला. झूठे वादे और झूठे नारे की सरकार अब नहीं चलनेवाली. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा, आसनसोल के एडीआरएम आशीष भारद्वाज आदि मौजूद थे.

Also Read: Vande Bharat Express: देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े दो ज्योतिर्लिंग, बाबा का दर्शन करना हुआ आसान

Exit mobile version