दस दिन से लापता महिला का शव कुएं में मिला, पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

20 अप्रैल को मृतका रानी देवी बिना किसी को कोई जानकारी दिये घर से निकल गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:05 AM

सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना पुलिस ने मंगलवार को थानदारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक कुएं से एक 20 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान रंगाआसना थानदारी गांव के राजेश यादव की 20 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. इस संदर्भ में मृतक महिला के पिता अरुण यादव ने उसके ससुराल वालों पर थाना में मामला दर्ज किया है, जिसमें पति राजेश यादव, ससुर भद्दू खिरहर, सास गुड़िया देवी व ननद मीना देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है, जिसपर हत्या कर शव को छुपाने के नियत से शव को कुआं में डाल देने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बेटी की शादी 2016 में इसी थाना के रंगाअसना गांव के राजेश यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चला. बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दामाद को घर बनाने व खेती के लिए जमीन भी दी थी, ताकि बेटी शांति से रहे. शादी के कुछ दिन बाद से दामाद, सास, ससुर व ननद द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे थे. अचानक यह खबर मिली कि 20 अप्रैल को उसकी बेटी बिना किसी को कोई जानकारी देते हुए घर से निकल गयी है. खबर मिलते ही काफी खोजबीन की गयी, पर कही पता नहीं चला. इस मामले को लेकर 21 अप्रैल को थाना में सनहा दर्ज किया गया था. मंगलवार को उक्त महिला का शव कुंआ में मिला.पुलिस शव को कुएं से निकालकर थाना ले आयी है. साथ ही पोस्टमार्टम हेतू दुमका भेज दिया है.मृतक के पिता ने अपने व्यान में बताया है कि उक्त आरोपियों द्वारा उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version