रानीश्वर में पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत
रानीश्वर में पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत
संवाददाता, दुमका दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के चोपाबथान गांव के समीप रविवार की देर रात एक बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण चालक 20 वर्षीय दिलीप टुडू की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी घायल हो गया और सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है. सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दिलीप के शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया. मृतक भुस्कीपहाड़ी का रहने वाला था. दिलीप अपने दोस्त के साथ बाइक से आसनबनी गया था. वापस लौटते समय चोपाबथान के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि बाइक के अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ है. दिलीप बाइक चला रहा था. पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है