बाइक पेड़ से टकरायी, चालक की गयी जान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुरुमपहाड़ी गांव के पास हादसा, कोरैया गांव का था रहनेवाला पावेल किस्कू
दुमका. दुमका के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुरुमपहाड़ी गांव के पास बाइक सवार युवक पेड़ से जा टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पहचान कोरैया गांव निवासी 28 वर्षीय पावेल किस्कू के रूप में हुई है. घटना गुरुवार को दोपहर में हुई. घटना की खबर मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और पोस्टमार्टम हाउस में शव को रख दिया. मोबाइल व आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया गया. परिजन तुरंत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की गयी. युवक पावेल किस्कू मूलरूप से रामगढ़ के जालौ गांव का निवासी था. वह अपने ससुराल कोरैया गांव रहकर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवारवालों का भरण-पोषण किया करता था. युवक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मुफस्सिल पुलिस ने शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत होने पर उसकी पत्नी बिलख-बिलखकर रो रही थी. परिजनों का कहना है कि पावेल अपनी बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां गया था. वापस लौटने के दौरान बाइक पेड़ से टकरा गयी और उसकी मौत हो गयी. युवक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है