तेज रफ्तार बाइक के धक्के से महिला घायल

बाइक चालक रितिक कुमार साह ने बताया कि पाकुड़ जिलांतर्गत शहरगांव का वह रहनेवाला है और हीरो फाइनेंस में काम करता है

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:27 PM

गोपीकांदर. साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांटा झरना के पास तेज रफ्तार बाइक चला रहे शख्स ने 55 वर्षीया महिला को ठोकर मार दी. महिला के पति ने बाइक चालक और पत्नी देवी महारानी को घटनास्थल से उठाकर गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला देवी महारानी खेड़ीबाड़ी पहाड़िया टोला की रहने वाली है. डॉ पंचम लाल ने दोनों घायलों को बारी-बारी से इलाज किया. बाइक चालक रितिक कुमार साह ने बताया कि पाकुड़ जिलांतर्गत शहरगांव का वह रहनेवाला है और हीरो फाइनेंस में काम करता है. पाकुड़िया प्रखंड स्थित गांव में बाइक का किस्त लेने के लिए आए हुए था. वापस घर जाने के क्रम में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांटा झरना के पास महिला रोड क्रॉस कर रही थी. बाइक का असंतुलन बिगड़ जाने से महिला रोड पर ही गिर गयी. महिला का दायां पैर व बाया हाथ टूट जाने से डॉ पंचम लाल ने महिला देवी महारानी को बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. पति लखन कुंवर ने गोपीकांदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हीरो एक्सट्रीम बाइक नंबर जेएच 16एच 9571 को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version