हादसा. ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित कुमिरदहा गांव के पास शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जान चली गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:09 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर

दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित कुमिरदहा गांव के पास शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जान चली गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कुमिरदहा सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान निवास हेंब्रम (20) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम मार्शल टुडू (22) बताया गया है. दोनों युवक टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली पंचायत के मुरजोड़ा गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर रानीश्वर से रानीबहाल की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल युवक के माथे और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक को महेशखाला चेक पोस्ट के पास जब्त कर लिया गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी थाना लाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

——————————————

दुखद. दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करने में हुआ हादसामहेशखाला चेकपोस्ट के पास पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version