Accident : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

कमारदुधानी में मुर्मू लाइन होटल के समीप बुधवार की रात हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:31 PM

प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्यमार्ग पर कमारदुधानी में मुर्मू लाइन होटल के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पुलिस गाड़ी से पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत के गड़गड़िया गांव के 20 वर्षीय मिथुन महतो के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक कैराबनी चौक से दुमका की ओर जा रहा था. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version