हादसा : कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत

राजकीय उच्च विद्यालय मसलिया में पदस्थापित थे शिक्षक बाबूराम हेंब्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:37 PM
an image

दुमका-सिउड़ी मार्ग में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी के पास हादसा राजकीय उच्च विद्यालय मसलिया में पदस्थापित थे शिक्षक बाबूराम हेंब्रम प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी के पास पेट्रोल पंप के पास कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पहचान सरायदहा के बाबूराम हेंब्रम व बसंती सोरेन के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बाबूराम हेंब्रम राजकीय उच्च विद्यालय मसलिया में पदस्थापित थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति पेट्रोल डलवाकर पेट्रोल पंप से निकल रहा था. तेज गति वाले कंटेनर की चपेट में बाइक आने से घटनास्थल पर ही दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी. मौके से चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया, जिसे मसानजोर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version