हादसा : गैस टैंकर के धक्के से बाइक सवार सास-दामाद जख्मी, भर्ती
दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ के पास हादसा
प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ के पास गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार सास-दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में जामा थाना क्षेत्र के ऊपरबहाल गांव के सुशील रौशन हेंब्रम व सास फूल कुमारी शामिल हैं. सुशील ने बताया कि सास गोड्डा जा रही थी. वह बस स्टैंड छोड़ने के लिए बाइक से स्टैंड जा रहा था. निश्चितपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही जेएमएम युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेंब्रम पीजेएमसीएच पहुंचे. मरीजों का हालचाल जाना. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गैस टैंकर को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो चुका है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है