झारखंड: बिल शहरी, लेकिन बिजली ग्रामीण फीडर से, नाराज लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से की ये मांग

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि श्रावणी मेला 2022 से ही रेलवे लाइन के नीचे से बिछाये गये केबल में ब्लास्ट हो जाने के कारण ग्रामीण फीडर से जोड़ा गया है. अंबा, भंगाबांध एवं पहाड़िया टोला आइटीआइ कॉलेज का बिजली कनेक्शन शहरी क्षेत्र से हटाकर ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 1:51 AM

बासुकीनाथ: झारखंड के दुमका जिले के बासुकीनाथ की नगर पंचायत बासुकीनाथ क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव वार्ड संख्या-08 शहरी क्षेत्र में रहने के बावजूद यहां ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की जाती है. इस वार्ड में सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं होती है. नपं अध्यक्ष पूनम देवी ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक व मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रामीण विद्युत आपूर्ति हटाकर शहरी कनेक्शन इस वार्ड में दिया जाये.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि श्रावणी मेला 2022 से ही रेलवे लाइन के नीचे से बिछाये गये केबल में ब्लास्ट हो जाने के कारण ग्रामीण फीडर से जोड़ा गया है. अंबा, भंगाबांध एवं पहाड़िया टोला आइटीआइ कॉलेज का बिजली कनेक्शन शहरी क्षेत्र से हटाकर ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है. ग्रामीण व वार्ड पार्षद श्वेता मिश्र ने बताया कि अंबा गांव का विद्युत कनेक्शन जामा पावर सब स्टेशन, लक्ष्मीपुर ग्रामीण फीडर में जोड़ दिया गया है. ग्रामीण फीडर से विद्युत सप्लाई होने से विद्युत आपूर्ति हमेशा बाधित रहती है. सही तरीके से बिजली सप्लाई नहीं होने से वार्ड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है.

Also Read: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा तक चल रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में है ठहराव

ग्रामीण परमांनद झा, दिगम्बर झा, अनूपलाल झा, नितेश झा, जनार्दन पंडित, सुधाकर झा, आशुतोष झा, महादेव पंडित, रमेश मिश्रा, अमरनाथ झा, संजीव मिश्रा आदि ने बताया कि ग्रामीण विद्युत सप्लाई होती है लेकिन बिजली बिल शहरी क्षेत्र का मिलता है. ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी को देकर शहरी विद्युत कनेक्शन कराने की मांग की है.

Also Read: मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना: बैंक को भेजी गयी 58,550 किसानों की लिस्ट, हर किसान के खाते में आयेगा 3500 रुपये

Next Article

Exit mobile version