आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में भाजपा का बूथ अध्यक्ष घायल, रेफर
शहर के जरूवाडीह मोहल्ले में बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में अनुज सिंह नाम का भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
प्रतिनिधि, दुमका नगर
विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की ओर से भाजपा ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है, पर टिकट मिलने और टिकट कटने के सवाल पर जहां सोशल मीडिया पर समर्थक जमकर खींचतान कर रहे हैं. टीका-टिप्पणी कर रहे हैं. अलग-अलग गुट के समर्थकों में बहसबाजी भी हो रही है. इसी तरह की बहसबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पूर्व सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी के समर्थक आपस में भिड़ गये. शहर के जरूवाडीह मोहल्ले में बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में अनुज सिंह नाम का भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनुज डॉ लुईस का समर्थक बताया जा रहा है. वह बूथ नंबर 36 का बूथ अध्यक्ष भी है. हमले में घायल होने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से देर रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल अनुज सिंह इंदिरा नगर मोहल्ले का रहनेवाला है. मामले में घायल के भतीजे कुमार मनमय के बयान पर आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात करीब 11.15 बजे उसी मोहल्ले के सीताराम मिश्रा उनके दो पुत्र हरि और गोविंद व इनके साथी आलोक साह के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर किसी के साथ झंझट कर रहे थे. आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि चाचा अनुज सिंह को जमीन पर पटक कर चारों लोग मारपीट कर रहे थे. आरोप है कि सीताराम मिश्रा के कहने पर उसका छोटा बेटा गोविंद चाचा के छाती के नीचे चाकू से वार कर रहे थे. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घर वालों को घटनास्थल पर आते देख चारों घटनास्थल से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को किसी तरह पीजेएमसीएच लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वर्तमान में निजी अस्पताल में अनुज का इलाज चल रहा है.क्या है पूरा मामला :
पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी के समर्थक अनुज सिंह ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने परिचित के अंतिम संस्कार का सामान खरीद कर घर लौट रहा था. उस वक्त सीताराम मिश्रा तीन-चार लोगों के साथ राजनीति पर चर्चा कर रहे थे. अनुज भी चर्चा में शामिल हो गया. चर्चा होने लगी कि सुनील सोरेन को टिकट मिल गया. इस बात पर अनुज सिंह ने कहा कि यदि दुमका विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोरेन को अगर टिकट दिया जाता है तो वह वोट नहीं देंगे. इसी में दोनों में मारपीट होने लगी. अनुज सिंह ने बताया कि इसी दौरान सीताराम मिश्रा और उनके पुत्र गोविंद मिश्रा ने औकात दिखाने की बात कहते हुए अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है