15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के जश्न में डूबे भाजपाई

जामा प्रतिनिधि के मुताबिक जामा चौक में सोमवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे की अगुआई में जश्न मनाया गया. मौके पर भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने कहा कि मोदी जी के गारंटी को स्वीकार जनता ने किया.

दुमका : तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत को लेकर भाजपा जिला कमेटी ने जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन के नेतृत्व में जश्न मनाया. टीन बाजार चौक पर पटाखे फोड़कर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एवं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. जिला अध्यक्ष श्री सोरेन ने कहा कि तीनों राज्य में जीत पीएम के द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याण योजना एवं आदिवासियों को दिए गए सम्मान की जीत है. जनता ने कांग्रेस के झूठे वादे को नकार कर भाजपा को बहुमत दिया है. चुनाव इस बात को स्पष्ट करता है कि देश में अगर किसी की गारंटी है, तो मोदी की गारंटी है. प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा भारत के मन में मोदी है. मोदी के मन में भारत. चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां बीजेपी पहले से ही सत्ता थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आयी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे भाजपा ने कांग्रेस से छीन लिया है. कमल खिलाने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है. लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, लक्ष्मण पंडित, अमन राज अविनाश सोरेन, दीप्तांशु कोचगवे, रमेश मंडल, गुंजन मरांडी, चंदन यादव, ओम केसरी, मार्शल टुडू, संतोष सोरेन, टिंकू गण, श्रीधर दास, रितेश कुमार, अजय वर्मा ,दीपक सिंह, आशीष कर्मकार , दिलीप सेन, दिनेश सिंह, ऋषिकेश गुप्ता, दीपक बावरी, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार मौजूद थे.


जामा में खूब मना जश्न

जामा प्रतिनिधि के मुताबिक जामा चौक में सोमवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे की अगुआई में जश्न मनाया गया. मौके पर भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने कहा कि मोदी जी के गारंटी को स्वीकार जनता ने किया. मौके पर बिरेंद्र साव, इंद्रकांत यादव, संतोष पुजहर, कालेश्वर लायक, हराधन मरीक, देवेंद्र मरीक, दुर्योधन राय, बिशु टुडू, सिंकदर दर्वे, रामयश मांझी, धन्नजय यादव आदि शामिल थे. काठीकुंड प्रतिनिधि के मुताबिक गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार में भाजपाइयों द्वारा जुलूस निकाला गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य शिक्षानंद मुर्मू के नेतृत्व में खरौनी बाजार चौक पर तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटी गयी. पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया. श्री मुर्मू ने कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है. कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देश के सभी राज्यों में भाजपा व समर्थित दलों की सरकार होगी. परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में किये जाने वाले कार्यों की गारंटी का है. मौके पर एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय हासदा, सुशील हेंब्रम, होरेन पाल, अकलू राय, कंचन दास, सुधीर दास, सुभाष दास, राजेश किस्कू, कैलाश मंडल, दिलीप पाल, अनिल मंडल, निरंजन पंडित, राजकुमार पाल आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से मैट्रिक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें