Loading election data...

मोदी सरकार 3.0 के गठन पर दुमका में भाजपाइयों ने मनाया जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी, जगह-जगह बांटे गये लड्डू

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार के गठन से भाजपाइयों में खुशी की लहर व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने दुमका शहर सहित विभिन्न इलाकों में जमकर आतिशबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:06 PM

प्रभात खबर टोली, दुमका.

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार 3.0 के गठन से भाजपाइयों में खुशी की लहर व्याप्त है. कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम दुमका शहर सहित विभिन्न इलाकों में जमकर आतिशबाजी की. अबीर-गुलाल लगाया और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया. भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने टीन बाजार चौक पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आतिशबाजी कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. पूर्व मंत्री डॉ मरांडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से लोगों में काफी खुशी है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज साह, अजय पाठक, अमित रक्षित, मनोज साह, रवि राउत, दीपेंद्र राजीव शर्मा आदि मौजूद थे.

मसलिया प्रखंड में मसलिया मंडल एवं बसमत्ता मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री बनने की खुशी में जुलूस निकाला. दलाही, गुमरो सहित कई गांवों में गर्मजोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और मिठाई बांटी. जुलूस में जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर तरुण सेन, रूसिलाल टुडू, दिलीप दे, दिलीप सेन, हराधन ठाकुर, संतोष दास, सनातन हांसदा, जगरनाथ सिंह, मदन यादव, अमित झा आदि मौजूद थे.

हंसडीहा मुख्य चौराहे पर सरैयाहाट प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी से एक साथ होली और दिवाली मनायी. इस दौरान मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों का नतीजा है कि भाजपा लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में आयी. उन्होंने दावा किया की अबकी बार एनडीए भले ही 400 का आंकड़ा न छू पायी. लेकिन 2029 के चुनाव में भाजपा इसे भी पूरा करेगी. भृगुनाथ ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. इसी का परिणाम है कि लोकसभा के साथ चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से पराजित हो गयी. इस मौक़े पर देवेश जायसवाल, रमेश सिंह, संजय कापरी, विजय कापरी, मुकेश कुमार, अभिषेक चौधरी, गोरेलाल, श्रीकांत पंडा, आशीष कुमार, रमेश कुमार, तिलक राय, बलराम मंडल, शिवाधर शर्मा, मुन्ना एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

रानीश्वर के आसनबनी में भी नरेंद्र मोदी के पीएम पद की तीसरी बार शपथ ग्रहण किए जाने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. मंडल अध्यक्ष निताई भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी. जुलूस में विधानसभा संयोजक महावीर मोदी, दामोदर मंडल, प्रकाश पांडेय, संजीव दे, गणेश दास, गणेश पाल, कृष्ण मंडल, शीतल दत्त, तीनकोड़ी मांझी, गोबिंद दत्त, विनोद पाल, तारक दत्त, लागू हांसदा, नंदलाल मरांडी, पंकज वर्णवाल, तपु मंडल, प्रवीण मांझी, सोमनाथ राय आदि शामिल थे. जामा प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू कुमार दरबे, कालेश्वर लायक, प्रदीप कुमार दरबे, रामयश मांझी एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

मोदी सरकार 3.0 में देश में विकास की रफ्तार होगी तेज : डॉ लुईस :

झारखंड की पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ लुइस मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण पर खुशी जतायी है. कहा है कि मोदी सरकार 3.0 में देश के विकास की रफ्तार और तेज होगी. वादे के अनुरूप देश के तीन करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान भी प्राप्त होंगे. डॉ लुईस ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version