पीएम ने नौ वर्षों में देश की मजबूती और लोगों के लिए काम किया : बबीता झा

शहर के नामूपाड़ा, हाड़ीपाड़ा के मोहल्लेवासियों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:29 PM

जामताड़ा. भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री बबीता झा ने शहर के विभिन्न मोहल्ले में जनसंपर्क किया. इस दौरान नेत्री ने शहर के नामूपाड़ा, हाड़ीपाड़ा के मोहल्लेवासियों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील किया. कहा पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने महज नौ वर्षों में देश के मजबूती और जनता के लिए काम किया. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 9.6 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 11.72 करोड़ शौचालय निर्माण, 12 करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद, चार करोड़ किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, 10.7 करोड़ परिवारों को आयुष्मान कार्ड एवं 4.5 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ के साथ ही देश के कई महत्वपूर्ण कार्य पीएम ने इन नौ वर्ष के काल खंड में किया है. मौके पर तारा देवी, बिंदु देवी, मीना देवी, कल्पना देवी, सीता देवी, नियति देवी, धोनी देवी, शिखा देवी, साधना बाउरी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version