25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग को ही नहीं हर गरीब को ठगा

सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ संप में परिवर्तन यात्रा का समापन, बोले पूर्व सीएम बाबूलाल

दुमका. भाजपा के परिवर्तन यात्रा के समापन पर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांच साल तक हेमंत सोरेन की सरकार ने केवल जनता को ठगने का काम किया. झूठ बोलकर सत्ता में आयी सरकार से सावधान रहने की जरूरत है. गरीबों को यह सरकार 72 हजार रुपये सालाना देने की बात कहकर सत्ता में आयी थी, वह वादा पूरा नहीं हुआ. महिलाओं को हर माह दो हजार चूल्हा खर्च नहीं मिला. गरीब बेटियों की शादी में सोने का सिक्का देने का वादा करनेवाली हेमंत सरकार ने चांदी का भी सिक्का नहीं दिया, जिन बुढ़े-बुजुर्ग-दिव्यांग व विधवा को हजार रुपये पेंशन मिलती थी, उन्हें 2500 रुपये पेंशन देने का वादा भी पूरा नहीं किया. श्री मरांडी ने कहा कि इस सरकार ने बुढ़े-बुजुर्ग, दिव्यांग ही नहीं हर गरीब को ठगा है. इस पर कौन और कैसे विश्वास करे. ग्रीन कार्ड दिया तो, राशन उसमें नहीं दे रहे. नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठगा गया. हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के नाम पर कसम खाकर कहा था कि हम गुरुजी का बेटा हैं, पांच लाख युवाओं को नौकरी नहीं देंगे, तो राजनीति छोड़ देंगे. नौकरी के नाम पर उत्पाद सिपाही के लिए दौड़ लगवायी गयी और करीब दस से अधिक युवाओं की मौत कुव्यवस्था के कारण हुई. श्री मरांडी ने कहा कि इन घटनाओं पर कोई संवेदना भी नहीं दिखायी गयी और देखने के लिए भी कोई मंत्री तक नहीं गये. पति-पत्नी नाचते हैं. कहा कि युवाओं की इनको चिंता नहीं है. श्री मरांडी ने कहा कि हम झारखंड के बच्चों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे. यह यात्रा तब तक चलती रहेगी, जब तक झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती. घुसपैठियों के माध्यम से राज्य को बर्बाद करना चाहते हैं हेमंत : मुंडा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की दुरुह व्यवस्था, भ्रष्टाचार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, राज्य में हो रहे युवाओं के साथ खिलवाड़ और जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी का जवाब देने के लिए इस परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया. परिवर्तन सिर्फ सत्ता का नहीं, व्यवस्था के परिवर्तन के लिए है. झारखंड की जनता के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. परिवर्तन नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए है. हेमंत सोरेन ने वैसे लोगों के साथ समझौता किया है, जो देश को घुसपैठियों के माध्यम से बर्बाद करना चाहते हैं. राज्य की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए आनेवाले दिनों में परिवर्तन लाना है. विकास की गंगा बही थी पिछली सरकार में: डॉ लुइस पूर्वमंत्री और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि पिछली सरकार में पूरे झारखंड के साथ इस इलाके में विकास की गंगा बही थी. मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार हुआ था. गांदो में हॉस्पिटल व नर्सिंग काॅलेज की पहल की. ताकि इलाके में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो व व नर्सिंग की पढ़ाई के लिए बच्चियों को दक्षिण के राज्य न जाने पड़े. धाधकिया में केंद्रीय विद्यालय बनवाया, ताकि अच्छी पढ़ाई की सुविधा मिले. हवाई अड्डे का भी विकास हुआ, पर इस सरकार ने इन सभी कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. कहा: पहले 181 में फोन कर लोग चापानल खराब होने तक की सीधी शिकायत करते थे. सरकार उसे तुरत ठीक कराती थी. ऐसी ही सरकार के लिए फिर भाजपा का साथ दीजिए. राज्य में ठगनेवाली सरकार, महिलाएं सुरक्षित नहीं : सीता दुमका लोकसभा की प्रत्याशी रही सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के एक-एक नेता व मंत्री ने केवल लूटने का काम किया है. हेमंत भी जमीन के मामले में ही जेल गये थे. चुनाव नजदीक आया है तो इनकीं आंखें खुली है. प्रलोभन देने का काम कर रहे है. तीन महीने बाद मंईयां को ये लोग देखनेवाले नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हम मंईयां के साथ भईया को भी सम्मान देंगे. कहा कि बंगलादेशी घुसपैठिये संप को बरबाद कर रहे हैं. यही स्थिति रही तो आनेवाले समय में समाज की स्थिति भयावह होगी. शादी के बाद ये जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं. ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जिसमें महिलाएं भी सुरक्षित न हों. कहा कि गांठ बांध लें, विधायक भाजपा का ही बनायें. राज्य में विकास कार्य हैं ठप, भ्रष्टाचार चरम पर : पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने भी झामुमो को निशाने पर रखा. कहा कि आज पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. बालू, गिट्टी, कोयला का अवैध धंधा चारों ओर चल रहा है. विकास ठप है. यह वही झारखंड मुक्ति मोरचा है, जो राज्य बनते-बनते बिक जाती थी. उनके साथ वैसे ही दल हैं, जो यह यह कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. भाजपा ने ही झारखंड सहित तीन राज्य का गठन किया था. जिस बच्चे को जो जन्मदाता होता है, वहीं बेहतर संभाल पाता है. झारखंड को भाजपा ही संवार सकती है. राज्य की स्थिति बेहतर बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया. पेट्रोल सब्सिडी व धोती साड़ी योजना हो चुकी फेल: सुनील पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की सभी योजनाएं बारी-बारी से फेल होती जा रही है. पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत हेमंत सरकार ने की थी, वह फेल हो चुकी है. इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा. धोती-साड़ी योजना भी फेल कर चुकी है. मंईयां योजना सास-बहू को लड़ानेवाली योजना है. सास का चार माह से पेंशन रोक बहु को दो माह का सम्मान राशि दिया गया है. कहा: इस बार सरकार बनाने में गलती की, तो जनता को पांच साल फिर भुगतना पड़ेगा. अलग-अलग हेलीकाॅप्टर से पहुंचे तीनों नेता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अलग-अलग हेलीकाॅटर से दुमका हवाई अड्डा पहुंचे. तीनों नेताओं का स्थानीय कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने एयरपोर्ट पर बारी-बारी से गर्मजोशी से स्वागत किया. दुमका परिसदन पहुंचने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. दुमका परिसदन से तीनों नेता परिवर्तन यात्रा के रथ के साथ कार्यक्रम स्थल आउटडोर स्टेडियम पहुंचे. भीषण गर्मी व तीखी धूप की वजह से लोग थोड़े परेशान हुए, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बोतलबंद पानी के कई कार्टून मंगवाये और उनके बीच वितरित कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें