भाजपा की सरकार आयी तो मंईयां के साथ भैया को भी देंगे सम्मान : अमित मंडल

मसलिया पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:31 PM

मसलिया. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा रथ दुमका विधानसभा के मसलिया पहुंची. मसलिया, दलाही, सापचाला, ठाढ़ी, आश्रम मोड़ आदि स्थानों में परिवर्तन यात्रा की रथ से नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान संताल परगना प्रभारी सह गोड्डा विधायक अमित मंडल ने सत्ता परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाना है. भाजपा की सरकार आयी तो मंईयां के साथ साथ भैया को भी सम्मान देने का काम करेगी. मंईयां सम्मान देकर हेमंत सरकार सास- बहू में झगड़ा लगाने का काम कर रही है. वृद्धा पेंशन छह माह से बंद रखकर मंईयां सम्मान में एक हजार देकर महिलाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया है.अंतिम समय में वोट लेने के लिए सरकार लोगों को लुभाने वाले वादे किये जा रहे है. चार साल 10 माह सिर्फ जनता को ठगने का काम किया गया है. किसान, युवा, महिला, सब कोई झारखंड में परिवर्तन चाह रहे है. इस अवसर पर पूर्वमंत्री सह पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा रघुवर सरकार का विकास आज भी दिख रहा है. इस विधानसभा में शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए आइटीआई कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय भाजपा के कार्यकाल में बने है, जिसे अभी तक वर्तमान सरकार ने चालू नही करा पायी. यहां की जनता ठगा महसूस कर रही है. जनता परिवर्तन चाहती है. झारखंड में परिवर्तन के लिए संकल्प ले ली है. इसके अलावा पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जिला अध्यक्ष गौरवकांत, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, अंजुला मुर्मू , मार्शल ऋषिराज टुडू आदि ने भी जनता को संबोधित किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी, नरेश चंद्र मंडल, गौरी शंकर यादव, प्रदीप मूर्मू, बेबी देवी, डोमन सिंह, अक्षय दास, रूसीलाल टुडू, रवि शंकर झा, विनोद पांडेय, संजय मंडल आदि मौजूद थे. फोटो/परिवर्तन यात्रा का स्वागत करतीं महिलाएं, फोटो/जनता को सम्बोधित करती डॉ लुईस मरांडी व विधायक अमित मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version