दुमका : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का गोपीकांदर में हुआ ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत

गोपीकांदर पहुंचने के साथ श्री मरांडी ने आदिवासी अधिकार यात्रा के तहत राजमहल संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा किया. इस दौरे के क्रम में श्री मरांडी का जगह-जगह आम जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 2:03 AM

दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदिवासी अधिकार यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड होकर गुजरे. इस क्रम में गुम्मा मोड़ में उन्होंने संताल हूल के अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लगातार बारिश व रिमझिम फुहारों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्य शिक्षानंद मुर्मू के नेतृत्व में गुम्मा मोड़ से कल्याणपुर तक सैंकड़ों मोटरसाइकिलों का काफिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ करीब 25 किलोमीटर तक चलता रहा. गोपीकांदर में आदिवासियों ने पारंपरिक रीति रिवाज, ढोल नगाड़ों के साथ श्री मरांडी का स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से पाट दिया. कल्याणपुर के बाद यह काफिला पाकुड़िया प्रखंड के लिए रवाना हो गया. रोड शो में लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू, मंडल अध्यक्ष नकुल साह, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष अजय हांसदा, एसटी मोर्चा के महामंत्री सोहन हांसदा, माईनो मुर्मू, गोपाल मंडल, कैलाश मंडल, राजकुमार पाल, निमाय मंडल, दिलीप पाल समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.


राजमहल संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा

गोपीकांदर पहुंचने के साथ श्री मरांडी ने आदिवासी अधिकार यात्रा के तहत राजमहल संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा किया. इस दौरे के क्रम में श्री मरांडी का जगह-जगह आम जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा के दुमका जिला मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने कहा कि दो चरणों में किये गये इस दौरे से इस संसदीय क्षेत्र के आदिवासी कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह व नयी उमंग का संचार हुआ है. इस आदिवासी अधिकार यात्रा के दौरान हजारों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं के हुजूम ने यह साबित किया कि जनता निकम्मी साबित हो रही हेमंत सरकार से मुक्ति पाना चाह रही है. श्री अग्रवाल ने कहा कि समर्थकों के उत्साह ने साबित किया है कि वे 2024 में लोकसभा और झारखंड राज्य के विधानसभा चुनावों के जरिये भी राजमहल संसदीय क्षेत्र और इस संसदीय क्षेत्र के बोरियो, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा में भी बदलाव के लिए पूरे जोशो-खरोश से लग चुके हैं. अभी-अभी जिस तरीके से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को मजबूती दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गारंटी पर भरोसा किया है, वहीं भरोसा 2024 के लोकसभा चुनाव में 14 सीटों व झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर भी दिखेगा.

Also Read: दुमका में बोले बाबूलाल, हेमंत राज में जनता सुरक्षित नहीं

Next Article

Exit mobile version