भाजपा छोड़ 27 कार्यकर्ताओं ने झामुमो का थामा दामन, बसंत सोरेन ने किया स्वागत
पूर्व मंत्री ने बताया कि 2 सितंबर से हर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होना है. शिविर में सभी कार्यकर्ता लोगों की मदद करेंगे.
मसलिया. प्रखंड के रानीघाघर हटियाडंगाल में शनिवार को झामुमो की ओर से कार्यकर्ता योगदान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक बसंत सोरेन ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को झामुमो का पट्टा पहनाकर योगदान कराया. भाजपा कार्यकर्ता निखिल दास के नेतृत्व इन सभी कार्यकर्ताओं ने झामुमो में योगदान किया. श्री सोरेन ने कहा कि दूसरी पार्टी से आये नये कार्यकर्ताओं के योगदान का प्रभाव सिर्फ रानीघाघर पंचायत में ही नहीं बल्कि आसपास के पंचायतों में भी पड़ेगा. कहा कि हाल ही में रानीघाघर चौक को रौशन करने के लिए हाईमास्ट लाइट लगवाया गया. चौड़ी सड़क सरकार द्वारा बनायी गयी है. विकास आपकी आंखों के सामने दिख रहा है. जो वादे सरकार एवं विधायक के रूप में उन्होंने किये, वे सारे विकास के काम कराये जा रहे हैं. नये कार्यकर्ताओंं के योगदान से पार्टी को आगे और बल मिलेगा. कहा कि नेता का सबसे बड़ा हाथ उनका कार्यकर्ता होता है. कार्यकर्ता पेड़ की जड़ होते हैं, जिससे संपूर्ण पेड़ खड़े रहते हैं. कार्यकर्ता बताते हैं कि किस जगह पर क्या करने की जरूरत है. वैसे ही योजना बनाकर धरातल पर लायी जाती है. उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और बताया कि 2 सितंबर से हर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होना है. शिविर में सभी कार्यकर्ता लोगों की मदद करेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, शिव कुमार बास्की, निशितवरण गोलदार, जयदेव दत्ता, प्रदीप भगत, सदानन्द आजाद, असीत वरण गोलदार, सोनी कपूर मुर्मू, धीरेन्द्र मिस्त्री, नीतीश कुमार यादव, रघुनाथ दे, निखिल दास, विश्वजित वर्मा, भुवन यादव, जेठू मियां, तपन कुमार मंडल, भरत पाल, समीर बीरेन्द्र किस्कू, पिंकू साह, अजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा को बताया बड़का झूट्ठा पार्टी :
विधायक बसंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा को बड़का झूट्ठा पार्टी बताया है और कहा है कि आज मसलिया दुमका में बड़का झूट्ठा पार्टी को छोड़कर दर्जनों की संख्या में साथियों ने जल, जंगल और जमीन की पार्टी जेएमएम का दामन थामा. हम सब मिलकर 2024 में उनके झूठ के तिलिस्म को चकनाचूर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है