12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव-भाजपा की नजर खनिज संपदा पर, झामुमो भी अपने सिद्धांत से भटका: वृंदा

जनसभा को संबोधित करते हुए वृंदा करात ने केंद्र की भाजपा सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रतिनिधि. रामगढ़ जामा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम प्रत्याशी सनातन देहरी के समर्थन में जनसभा करने सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात शुक्रवार को रामगढ़ पहुंची. मवेशी हाट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए वृंदा करात ने केंद्र की भाजपा सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अदानी व अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां की खनिज संपदा को बेच कर रही है. आजतक सभी सरकारों ने सिर्फ गरीबों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल,जमीन की रक्षा के लिए पेसा कानून बनाया गया. मगर झारखंड में 16 वर्षों तक राज करने वाली भाजपा की सरकार ने कानून का उल्लंघन कर यहां के जल, जंगल, जमीन की रक्षा नहीं की. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने भी अपने कार्यकाल में जमकर खनिज संसाधनों का दोहन किया. झारखंड के सबसे गरीब पहाड़िया जनजाति की किसी सरकार ने सुधि नहीं ली, इसलिए सीपीआइ ने गरीब के बेटे को टिकट देकर जामा विधानसभा से चुनाव लड़ाया है. कहा कि फासीवादी विचारों वाली सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की झारखंड में सबसे बड़ी जिम्मेवारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की थी. लेकिन झामुमो नेतृत्व ने भाजपा के विरोध में विपक्षी गठबंधन तैयार करने में बड़ा दिल नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए व्यापक विपक्षी गठबंधन तैयार करने में झामुमो की रुचि न होने के कारण सीपीएम को अपने जनाधार वाले क्षेत्र में अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीपीएम संताल परगना में जामा सहित चार सीट पर चुनाव लड़ रहा है.उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सनातन देहरी को विजय दिलाने का अनुरोध किया. जनसभा को पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, प्रत्याशी सनातन देहरी, सचिवमंडल सदस्य एहतेशाम अहमद, सुभाष हेम्ब्रम, डा. के. एन चटर्जी, देवी सिंह पहाड़िया, अमरेश सिंह, धनाई किस्कू आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें