उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का भी किया अवलोकन, मतदान केंद्र पर मतदाताओं को नहीं होगी किसी प्रकार की कठिनाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:49 PM

दुमका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते है निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरश: पालन किया जाय. सभी मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने स्तर से मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करना सुनिश्चित करें ताकि मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1 जून 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पूरे जिले मव मतदान किया जाना है. हर एक योग्य मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचे. पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी. मतदताओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. कहा कि लोकतंत्र के इस महत्योहार मे सभी मतदाता भाग लें एवं राष्ट्र के लिए,राज्य के लिए अपने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपना वोट अवश्य दें. इस दौरान डीएफओ सात्विक, प्रबल गर्ग, स्वीप की सहायक नोडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version