संवाददाता, दुमका
दुमका जिला मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में किया गया. विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 300 प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुजीत सोरेन, विशिष्ट अतिथि जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक्स संघ के सचिव लक्ष्मण पासवान, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व समाजसेवी ब्रेन्टियस किस्कू व जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में जिला ओलंपिक संघ दुमका के सचिव वरूण कुमार, दुमका रेल रेंज के एसएसई अनंत कुमार,कोषाध्यक्ष मास्टर एथलेटिक्स संघ मुनका मनीष हेंब्रम, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ मुकेश कुमार, हैदर हुसैन, विनय कुमार सिंह, सतीश कुमार चौरसिया, ज्ञान प्रकाश ठाकुर आदि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस टूर्नामेंट का समापन जिला मास्टर एथलेटिक संघ के सचिव विजय कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.=============
खेल के अंतिम परिणाम1500 मीटर (30 वर्ष तक पुरुष)
प्रथम: ब्रेन्टियस मरांडीद्वितीय: निर्मल सोरेन
तृतीय: विलियन सोरेन1500 मीटर (30 वर्ष तक महिला)
प्रथम: मनोरमा टुडूद्वितीय: राजकुमारी मुर्मू
तृतीय: सिलवंती किस्कू100 मीटर (30वर्ष तक पुरूष)
प्रथम: मुन्ना पासवानद्वितीय: रोशन हसदा
तृतीय: काजी अशरफ अलीशाटपुट. (30-39वर्ष तक पुरुष)
प्रथम: मुकेश कुमारद्वितीय: मुन्ना पासवान
तृतीय: रोशन हांसदा400 मीटर (40-49 वर्ष तक पुरुष)
प्रथम: सतीश कुमार चौरसियाद्वितीय: संग्राम मुर्मू
………डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है