प्रतिनिधि, बासुकिनाथ मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पूर्व मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख ने बनवारा पंचायत के उपकटेंजा व गजेंडा के बीच जोरिया पर पुल का शिलान्यास किया. वर्षों की मांग पूरी होते देख क्षेत्र के लोगों में खुशी है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा एक करोड़ 88 लाख 90 हजार की लागत से पुल का निर्माण होगा. विधायक ने कहा कि पुल के निर्माण से लगभग हजारों की आबादी लाभान्वित होगी. आवागमन में सुविधा बढ़ेगी. गांव का विकास होगा, लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विधायक ने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पुल-पुलिया रोड के अलावा स्वास्थ्य, पेयजल सुविधा देना पहली प्राथमिकता रही है. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क व बिजली की दिशा में लगातार काम जारी है. हेमंत सोरेन की सरकार जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार कार्य करा रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों व आदिवासी समाज द्वारा परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू, रोहित कुमार, लखन साह, सौरभ यादव, बबई सोरेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- जरमुंडी प्रखंड बनवारा में पुल का शिलान्यास करते विधायक बादल पत्रलेख एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है