Kendriya Budget 2021: झारखंड CM हेमंत सोरेन बोले- बजट ने लोगों को किया निराश, आत्मनिर्भर भारत अब बन गया आत्मबेचो भारत

Kendriya Budget 2021, Budget 2021 for Jharkhand, Jharkhand News, दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इसे निराशाजनक बजट बताते हुए लोगों के जेब पर बोझ बढ़ाने वाला बजट करार दिया. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अब आत्मबेचो भारत बन गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 11:06 AM

Budget 2021, Jharkhand News, Kendriya Budget 2021, दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इसे निराशाजनक बजट बताते हुए लोगों के जेब पर बोझ बढ़ाने वाला बजट करार दिया. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अब आत्मबेचो भारत बन गया है.

Hemant Soren Reaction on Budget 2021: सीएम श्री सोरेन ने कहा कि उम्मीद थी कि लोगों को राहत देने वाली बजट होगी. लेकिन, केंद्र सरकार ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. अब उनकी जेब में पैसे डालने की जगह अधिक से अधिक निकालने की जुगत में लग गये हैं. पेट्रोल- डीजल में सेस बढ़ा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा वालों की भी खैर नहीं है. अब राहत देने की जगह उनपर महंगाई की बोझ बढ़ा दी गयी है. वहीं, डिवेडेंट में हिस्सेदारी केंद्र सरकार लेने की तैयारी कर ली है. मनरेगा को लेकर काफी आशा थी, लेकिन गरीबों के मनरेगा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. किसानों को खुशी देने की बजाये उन्हें दुखी कर दिया है. वैसे इस बजट ने हर सेक्टर के लोगों को निराश ही किया है.

Also Read: Budget 2021 : बजट को लेकर गुमला में मिलीजुली प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने मध्यम वर्ग की अनदेखी की कही बात

Budget 2021 News Update: सीएम श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत को इतने बार बोला गया है कि अब यह आत्मबेचो भारत हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से लोगों को निराशा हाथ लगी है. कोरोना काल के कारण लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और रहा-सहा कसर इस बजट ने पूरा कर दिया है. उन्होंने इस बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version