झारखंड के दुमका से अयोध्या भ्रमण के लिए गई 70 श्रद्धालुओं से भरी बस वाराणसी के पास जलकर खाक
झारखंड से अयोध्या के लिए निकली 70 श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जलकर राख हो गई. हादसा वाराणसी के बौलिया महेशपुर के पास हुआ.
Table of Contents
झारखंड के दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों से 70 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या व काशी विश्वनाथ दर्शन पर निकली बस (यूपी 62 एटी 7070) में शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वाराणसी जिले बौलिया महेशपुर के समीप आग लग गयी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय सभी यात्री सो रहे थे. ड्राइवर भी आग लगने से बेखबर था.
अयोध्या से वाराणसी आ रही थी बस, तभी बस से उठा धुआं
बस अयोध्या से वाराणसी आ रही थी. तभी रास्ते में चलती बस से धुआं उठता देख गश्ती पर निकले यूपी पुलिस के जवानों ने पीछा कर बस को रुकवाया. इसके बाद खिड़की के शीशे को तोड़कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया. यात्रियों के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद बस आग के गोले की तरह धूं-धूं कर जलकर खाक हो गयी. इस बस पर जरमुंडी प्रखंड के बरगो गांव के 12 यात्री शामिल थे.
वाराणसी के बौलिया महेशपुर के पास हुआ हादसा
तीर्थयात्रियों में देवज्योति मंडल, जानकी देवी, सोनिका कुमारी, हरिनारायण मांझी, विद्यापति मंडल, विजय कृष्ण मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, रुनो देवी, हीना कुमारी, सुमन कुमार, सौरभ, भूदरचंद्र मंडल आदि ने बताया कि वाराणसी जिले के बौलिया महेशपुर के समीप में उनके साथ यह हादसा हुआ. यूपी पुलिस के जवान की तत्परता से सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल दिया गया. इस घटना में तीर्थ यात्रियों के सभी सामान जलकर खाक हो गये. 68 तीर्थयात्रियों के मोबाइल भी नष्ट हो गये. दो तीर्थयात्रियों के मोबाइल उनके पास थे जो सुरक्षित रह गया.
अगर समय पर बस नहीं रुकती तो हो सकता था बड़ा हादसा
तुषार बस सर्विस की यह बस सभी तीर्थयात्रियों को लेकर दुमका से 19 मार्च को निकली थी. बस के यात्रियों ने बताया कि वे लोग अयोध्या में दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे थे. शुक्रवार की सुबह अचानक बस में आग लग गयी. जब बस को रुकवायी गयी, तब तक आग की लपटें तेज हो गयी थीं. इसके बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस ने जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दी.
Also Read : ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त
फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने श्रद्धालुओं को सकुशल निकाला
फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस टीम ने बस से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी. यात्रियों ने बताया कि हमलोगों की जान तो बच गयी लेकिन बस में रखे हमलोगों के सामान व रुपये जलकर बर्बाद हो गया. यूपी के अधिकारी ने सभी दर्शनार्थियों को बिस्किट, चाय तथा बोतलबंद पानी की व्यवस्था की. सुबह का नाश्ता करवाया व दोपहर का भोजन भी पैक करवा कर सभी यात्रियों को दिया.
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने त्वरित पहल कर पहुंचायी मदद
शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे बरगो गांव निवासी एक तीर्थयात्री ने घटना की जानकारी देवव्रत मंडल को दी. सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल व देव्रव्रत मंडल ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद सांसद डॉ निशिकांत ने त्वरित पहल करते हुए, उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री और बनारस के कमिश्नर से यात्रियों को मदद करने की बात कही.
Also Read : रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसें जलकर खाक, पुलिस ने बताया- साजिश, होगी जांच
घटनास्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के ये अधिकारी
इसके बाद घटना स्थल पर यूपी के एडीएम, एसडीएम, एसएचओ, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये. यात्रियों को आर्थिक मदद की दिलवायी गयी. सभी का मेडिकल चेकअप भी हुआ. इसके बाद खाना खिलाकर दूसरी बस से गंतव्य की ओर भेज दिया. सभी यात्री दुमका लौट रहे हैं.
जरमुंडी व दुमका के दो तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ी
तीर्थयात्रियों ने बताया कि बस में सवार जरमुंडी के यात्री भूधर चंद्र मंडल व दुमका के नेपाल मांझी की तबीयत बिगड़ गयी थी. उनको शुगर व बीपी की समस्या थी. जिन्हें काशी विद्यापीठ स्वास्थ्य केंद्र के डॉ प्रवेश मौर्य ने जांच कर दवा दी. डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने सभी यात्रियों का इलाज किया.