Accident : हाइवा की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, दर्जनों यात्री घायल

बस दुमका से गोड्डा जाने के लिए हंसडीहा जा रही थी. वहीं हाइवा हंसडीहा से दुमका जा रहा था. ओवरटेक करने के क्रम में भंडारो गांव के पास बस व हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 5:18 PM

रफ्तार का कहर. दुमका-नोनीहाट मार्ग में भंडारो गांव के पास हुआ भीषण हादसा

प्रतिनिधि, नोनीहाट

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारो गांव के पास सुबह करीब 9:30 बजे गोड्डा जा रही पुष्पांजलि बस से हाइवा टकरा गया. हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. हालांकि राहत भरी बात यह है कि सभी खतरे से बाहर हैं. मिली जानकारी के अनुसार बस दुमका से गोड्डा जाने के लिए हंसडीहा जा रही थी. वहीं हाइवा हंसडीहा से दुमका जा रहा था. ओवरटेक करने के क्रम में भंडारो गांव के पास बस व हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. पुष्पांजलि बस में बैठे दर्जनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों गाड़ी में टक्कर होते ही पीछे से आ रहा हाइवा नियंत्रण खो आगे चल रहे हाइवा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. हाइवा का ( BR51G2865, BR51G2665 ) है.

चालक की सूझबूझ से बच गयी यात्रियों की जान

हालांकि बस चालक की सूझबूझ के वजह से ही बहुत से यात्रियों की जान भी बची, क्योंकि जब बस ड्राइवर ने सामने से आ रहे हाइवा को अचानक देखा तो बस को गड्ढे में घुसा दिया. बहुत से यात्रियों की जान बच गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी सी फैल गयी. तुरंत ही सैकड़ों की तादात में ग्रामीण जमा हो गये. उनकी मदद से ही बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. तुरंत एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया. सूचना पर रामगढ़ पुलिस भी पहुंच गयी. तीनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version