Accident : महेशबथान पुल के ऊपर से कार गिरी, बच्चा समेत दंपती जख्मी
मयुराक्षी नदी के महेशबथान पुल के ऊपर से कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल के नीचे पलट गयी. जानकारी के अनुसार कार पर पति-पत्नी व उनका एक बच्चा सवार था. सभी को हल्की चोट लगी है.
प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मयुराक्षी नदी के महेशबथान पुल के ऊपर से कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल के नीचे पलट गयी. जानकारी के अनुसार कार पर पति-पत्नी व उनका एक बच्चा सवार था. सभी को हल्की चोट लगी है. इधर, शाम के वक्त दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रघुनाथपुर मोड़ के पास दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना हुई. बाइक सवारों को हल्की चोट लगी है. पहली दुर्घटना बाइक सवार चौकीदार अचानक सड़क पर रुक जाने से पीछे से आ रहे दूसरा बाइक सवार ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. दूसरी दुर्घटना रघुनाथपुर मोड़ की है. इसमें बाइक सवार बरमसिया सड़क पर अचानक मुड़ गया, तो पीछे से जार में बाइक से डीजल ला रहा बाइक सवार गिर गया, जिससे उन्हें भी हल्की चोट लगी है. बाइक सवार दंपती समेत तीन व्यक्ति हुए घायल गोपीकांदर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर स्थित गोपीकांदर थाना के पास गुरुवार शाम को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से बड़ा पुल के पास बाइक सवार दंपती एवं उनका बेटा गिर कर घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर ले जाया गया, जहां पर तीनों का प्राथमिक इलाज करवाया गया. महिला के दाहिना पैर में चोट लगी है. पुरुष व बेटा को आंशिक चोट लगी है. घायल महिला 38 वर्षीय सुपलवी सोरेन, पति 42 वर्षीय आशीष कुमार हेंब्रम तथा बेटा छह वर्षीय अर्नव कुमार हेंब्रम के रूप में चिह्नित हुए हैं. महिला सीएचसी गोपीकांदर में नर्स का काम करती है. ये लोग काम निबटा कर वापस अपने घर थाना क्षेत्र के सुरजुडीह गांव लौट रहे थे. इसी दौरान नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ. तीनों का सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराकर छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है